जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में पुलिस पोस्ट पर हुए ग्रेनेड ब्लास्ट से इनकार किया है. पुलिस ने कहा है कि सोमवार शाम को ग्रेनेड से नहीं, बल्कि पटाखे फोड़ने की घटना सामने आई. इससे पहले खबरें सामने आई थीं कि काकपोरा इलाके में पुलिस पोस्ट पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. हालांकि, बाद में पुलिस ने इससे साफ इनकार किया.
मालूम हो कि इन दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने पहले दिन आतंकियों से निपटने की योजनाओं पर लंबी बैठक की थी. चार घंटों तक चली बैठक में अमित शाह ने केंद्रीय एजेंसियों को साथ मिलकर काम करने के लिए कहा और आतंक पर आखिरी प्रहार करने की बात की. इसके अलावा, शाह ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं से भी मुलाकात करके उन्हें संबोधित किया था.
उधर, घाटी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार एनकाउंटर्स जारी हैं. इस महीने आतंकियों ने यूपी-बिहार के कई आम नागरिकों को निशाना बनाया है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया. आतंकियों की कोशिश घाटी में हमले करके आम लोगों में दहशत पैदा करने की है, जबकि सेना एक-एक करके घाटी से आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है.
BSF के जवानों से अमित शाह ने की थी मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन मकवाल में बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा किया था. शाह ने इस दौरान बीएसएफ जवानों से मुलाकात भी की. केंद्रीय गृह मंत्री के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी थे. केंद्रीय गृह मंत्री ने जम्मू में भारत की सीमा पर स्थित अंतिम गांव का भी दौरा किया और स्थानीय निवासियों के मुद्दों को समझा. उन्होंने कहा कि मैं पूरे देश की ओर से देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा और लोगों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों के वीरों की वीरता और साहस को सलाम करता हूं.