scorecardresearch
 

रमजान के दौरान गुलमर्ग में फैशन शो पर भड़के हुर्रियत नेता, CM उमर ने दिए जांच के आदेश

रमजान के दौरान गुलमर्ग में फैशन शो के आयोजन को लेकर विवाद हो गया. शो के नाम पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा रहा है. हुर्रियत नेता मीरवाइज शो को लेकर भड़क गए. मीरवाइज ने कहा है कि रमजान में शो का आयोजन होना शर्मनाक है. सीएम उमर ने फैशन शो के आयोजन को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (पीटीआई)
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (पीटीआई)

जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रमजान के पवित्र महीने में फैशन शो के आयोजन को लेकर विवाद हो गया है. फैशन शो के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. शो के दौरान अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है. इस मामले में सीएम उमर अब्दुल्ला ने अधिकारियों से जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. 

Advertisement

गुलमर्ग में फैशन शो का आयोजन 8 मार्च (शनिवार) को हुआ था. यह आउटडोर फैशन शो फैशन डिजाइनर जोड़ी शिवन और नरेश द्वारा आयोजित किया गया था. आरोप है कि इस शो में कई अर्ध-नग्न मॉडलों ने बर्फ पर रैंप वॉक किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और स्थानीय लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस लगाने का आरोप लगाया. लोगों का कहना है कि सरकार कैसे रमजान में ऐसे फैशन शो के आयोजन की अनुमति दे सकता है. 

 

फैशन शो के आयोजन को लेकर हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर भी भड़क उठे. मीरवाइज ने एक्स पर पोस्ट कर शो की आलोचना की. मीरवाइज ने एक्स पर लिखा, 'रमजान के महीने में गुलमर्ग में अश्लील फैशन शो का आयोजन करना बेहद शर्मनाक है.

यह भी पढ़ें: पुलवामा में भाईचारे की अनूठी तस्वीर, मुस्लिमों ने बुजुर्ग कश्मीरी पंडित महिला का किया अंतिम संस्कार

सूफी, संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है? पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर ऐसी अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी'.
 

Live TV

Advertisement

मीरवाइज उमर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सीएम उमर ने लिखा, 'फैशन शो को लेकर लोगों का गुस्सा पूरी तरह से समझ में आता है. मैंने जो तस्वीरें देखी हैं, उनमें स्थानीय संवेदनाओं के प्रति पूरी तरह से उपेक्षा दिखाई देती है'.
 

Advertisement
Advertisement