कश्मीर का अशांत माना जाने वाला इलाका शोपियां एक बार फिर गोलियों की आवाज से गूंज उठा. दक्षिणी कश्मीर के शोपियां में दहशतगर्दों और आर्मी के बीच गोलीबारी शुरू हो गई जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए हैं.
आधिकारिक सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार बुधवार सुबह सेना की एक टुकड़ी पर दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी. अचानक हुई इस फायरिंग सेना के दो जवान घायल हो गए. सेना की तरफ से भी गोलीबारी का जवाब दिया गया. जवाबी हमले में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया.
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि हाफ शिरमल गांव में मंगलवार शाम सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के संयुक्त बल की टीम पर दहशतगर्दों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में दो सैनिक घायल हो गए. खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी चल ही रही है.