जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के एक ग्रुप को भारतीय सेना ने घेर लिया है. इस दौरान सेना ने दो घुसपैठियों को ढेर कर दिया है, वहीं 3-4 आतंकियों को घेर लिया है. अभी भी इनकी तलाश जारी है. इसके अलावा भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में भी गोलीबारी चल रही है.
J&K:Army foils infiltration bid along LoC in Gurez in Bandipora, 2 terrorists killed; 2-3 terrorists believed to trapped, encounter underway pic.twitter.com/gawnRf1Lrn
— ANI (@ANI_news) July 18, 2017
इससे पहले भी पिछले माह ही के दिनों में गुरेज सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा के पास एक आतंकी को मार गिराया था. सेना के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए आतंकी के पास एक हथियार बरामद हुआ है. वहीं इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है.
सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल था. एनकाउंटर अब भी जारी है. आतंकियों से मुठभेड़ अनंतनाग के ब्राकपोरा इलाके में हुई. आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद तीन आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा का जिला कमांडर जिबरान भी शामिल है.