26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और भारत में मोस्ट वांटेड पाकिस्तानी आतंकवादी हाफिज सईद ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बाढ़ में अपना घर गंवा देने वाले बेरोजगार युवा कश्मीरियों की भर्ती करने को कहा है. इस बात की जानकारी भारतीय खुफिया एजेंसियों के सूत्रों ने दी है.
खुफिया ब्यूरो (आईबी) में शीर्ष पदस्थ एक सूत्र ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया, ‘सईद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आया था, जहां पर उसने भर्ती करने वालों से कहा कि वे कश्मीर और पीओके के बाढ़ पीड़ित युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए प्रेरित करें.’
सूत्र ने कहा, ‘चूंकि राज्य में कई युवा बेघर और बेरोजगार हो गए हैं इसीलिए लश्कर-ए-तैयबा को लग रहा है कि भर्ती के लिए यह सबसे सही समय है.’
गौरलतब है कि इसी साल सात सितंबर को कश्मीर और पीओके में बाढ़ का कहर टूट पड़ा था, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और हजारों बेघर हो गए. आईबी ने दिल्ली और कश्मीर सहित कई राज्यों में आतंकी हमलों की आशंका को लेकर अलर्ट भेजा है. इसमें यह भी कहा गया है कि लश्कर-ए-तैयबा राजधानी के स्मारकों और दूतावासों को भी निशाना बना सकता है.
रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड मेजर जनरल प्रबीर कुमार चक्रवर्ती ने बताया, ‘सईद एक रसूखदार व्यक्तित्व वाला व्यक्ति है, उसके पीओके दौरे से भर्ती करने वालों के हौसले सीमा पार से नौजवानों को भर्ती करने के लिए मजबूत जरूर हुए होंगे. यह बेरोजगार और निष्क्रिय लोगों पर ज्यादा ध्यान देंगे.’
उन्होंने कहा कि, ‘इस तरह के युवाओं का पुनर्वास बहुत जरूरी है. सरकार को इस मामले पर ध्यान देना चहिए.’
सूत्र ने यह भी बताया कि 13,297 वर्ग किलोमीटर में फैले पीओके में लश्कर-ए-तैयबा और इंडियन मुजाहिदीन के एक दर्जन से भी अधिक प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं.
(इनपुट भाषा से)