जम्मू-कश्मीर के पंचायत चुनाव में आतंकी हमले की आशंका पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि भारत में आतंक मचाने के लिए पाकिस्तान हमेशा फिराक में रहता है लेकिन उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
'आजतक' से खास बातचीत में अहीर ने कहा, 'हमारे देश में आतंकियों की घुसपैठ कराना, उनको ट्रेनिंग देना पाकिस्तान सरकार का हिस्सा बन चुका है लेकिन हमारी सेना इसका मुंहतोड़ जवाब देती है. आगे भी हम उनका मुकाबला करेंगे.' अहीर ने कहा, 'पाकिस्तान नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर में चुनाव हो. उसकी मंशा चुनाव न होने देने की है. पाकिस्तान कितना ही रोक लगाने की कोशिश करे लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव में हिस्सा लेंगे. आतंकी कोशिश करेंगे कि चुनाव न हो लेकिन हमारे सुरक्षा बल इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे.'
आतंकी कैंप में ट्रेनिंग देने की कोशिश पर हंसराज अहीर ने कहा, 'वे हमेशा प्रयास करते रहते हैं. घुसपैठ का प्रयास करते रहते हैं. हमारे अंदर इतनी ताकत है कि उनका जवाब देते रहेंगे, भले ही कितना भी वो ट्रेनिंग दे दें. हमारा आतंकियों को ढेर करने का हमेशा प्रयास रहता है. वे एक गोली चलाएंगे, हम 10 गोली चलाएंगे. प्रधानमंत्री ने हमेशा कहा है कि देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.'
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी पंचायत चुनाव में आईडी ब्लास्ट या ग्रेनेड हमला कर सकते हैं जिसको देखते हुए चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.