पाकिस्तान की ओर से सीमापार फायरिंग की घटनाएं नए साल के पहले दिन भी नहीं रुकी और जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में साल के पहले दिन मंगलवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच गोलीबारी हुई.
रक्षा सूत्रों की ओर से कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार की सुबह अकारण भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से नियंत्रण रेखा के खारी करमारा इलाके में सुबह फायरिंग की गई. इसमें हमारी तरफ के किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
नए साल के पहले दिन मंगलवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है. पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर साल 2018 में 1,400 से ज्यादा संघर्ष विराम उल्लंघन किए गए.
दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आए दिन मुठभेड़ की घटनाएं होती रहती है. पिछले शनिवार को पुलवामा जिले के हजिन राजपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए.
सेना की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑलआउट में साल 2017 की तुलना में 2018 में ज्यादा आतंकी मारे गए हैं, इस साल 24 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में 257 आतंकवादी मारे गए थे. 2017 में राज्य में 213 आतंकियों का खात्मा किया गया था. खुफिया एजेंसियों से मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में अब भी करीब 240 आतंकी सक्रिय हैं जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं.