scorecardresearch
 

भारत की वेबसाइट हैक करके कहा- 'आजाद करो कश्मीर'

हैकर्स ने कश्मीर में सेना का विरोध करते हुए कहा- 'बच्चों और बेकसूरों का कत्ल करने वाली सेना को हटाया जाए. खुद को लोकतंत्र बताने वाले भारत के लिए यह शर्म की बात है.'

Advertisement
X

Advertisement

जम्मू-कश्मीर को आजाद कराने की मांग करते हुए एक हैकिंग ग्रुप ने भारत की एक वेबसाइट हैक कर ली है. govbharti.com एड्रेस की इस वेबसाइट को लॉनऑन करने पर सबसे पहले दिखता है- हैक्ड बाई हैक्स ऑर हीस (HaxOr Hees). वेबसाइट हैक करने वाले ने भारत का साइबर स्पेस तहस-नहस करने की भी धमकी दी है.

हैकर्स ने लिखा है- 'कश्मीर को आजाद करो. आजादी हमारा लक्ष्य है.' उन्होंने आईपीसी की धारा (एक्ट नं 1860 के 45 अंक) चैप्टर-2, 18 को खत्म करने की भी मांग की. हैकर्स ने कश्मीर में सेना का विरोध करते हुए कहा- 'बच्चों और बेकसूरों का कत्ल करने वाली सेना को हटाया जाए. खुद को लोकतंत्र बताने वाले भारत के लिए यह शर्म की बात है.'

गांधी जी को भी याद किया
वेबसाइट हैक करने वाले ग्रुप ने आजादी को लेकर गांधी जी के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि संगठन में शक्ति है और भारत की सेना चाहे जितना खून बहा ले लेकिन उन्हें खत्म नहीं कर पाएगी. यही नहीं, हैकर्स ने चेतावनी दी कि यदि कभी भारतीयों की ओर से पाकिस्तान की किसी वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई तो वे भारत का साइबर स्पेस तहस-नहस कर देंगे.

Advertisement
Advertisement