scorecardresearch
 

J-K: LoC पर बिछी लैंड माइंस में हो रहे धमाके, 24 घंटे से घने जंगल में लगी है भीषण आग

बालाकोट सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (Line Of Control) पर मेंढर इलाके में घने जंगल हैं. ये आग सोमवार शाम लगी थी और तेजी के साथ अब एलओसी के किनारे बिछाई गई लैंड माइंस तक पहुंच गई है.

Advertisement
X
लैंड माइंस तक आग पहुंचने से अब रुक-रुक कर ब्लास्ट होने लगे हैं.
लैंड माइंस तक आग पहुंचने से अब रुक-रुक कर ब्लास्ट होने लगे हैं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेंढर के बालाकोट सेक्टर में एक दिन पहले लगी थी आग
  • एलओसी किनारे बिछी लैंड माइंस तक पहुंच गई आग

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर लगी भीषण आग 24 घंटे बाद भी नहीं बुझ सकी है. यहां अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग की वजह से रुक-रुक कर ब्लास्ट हो रहे हैं. घटना मेंढर के बालाकोट सेक्टर की है. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. 

Advertisement

आग की घटना सोमवार देर शाम की है. हालांकि, खबर मिलने तक मंगलवार देर शाम तक आग नहीं बुझ सकी थी. बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

दूर तक सुनाई दे रही हैं धमाकों की आवाजें

जानकारी के मुताबिक, बालाकोट सेक्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (Line Of Control) पर मेंढर इलाके में घने जंगल हैं. ये आग सोमवार शाम लगी थी और तेजी के साथ अब एलओसी के किनारे बिछाई गई लैंड माइंस तक पहुंच गई है, जिससे रुक-रुक कर ब्लास्ट होने लगे हैं. धमाकों की आवाजें दूर तक सुनाई दे रही हैं.

घने जंगल से घिरा है पूरा इलाका

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि इस इलाके में आग लगना बड़ा मामला है. यहां भारतीय सेना द्वारा दोनों तरफ लैंड माइंस बिछाई गई है. फिलहाल, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ये पूरा इलाका जंगलों से घिरा है.
 

Advertisement
Advertisement