कश्मीर घाटी में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वही कुछ मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सुबह 8:30 बजे तक 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
तीन घंटे तक तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार- 8:30 बजे से लेकर 11:30 बजे तक लगातार तीन घंटे तेज बारिश हुई. शहर में 11.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. घाटी के कई इलाकों में अगले 24 घंटे हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
जारी रहेगी तेज बरसात
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक घाटी में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. भारी बारिश के चलते गुरूवार को शहर के कई इलाकों में जल निकासी में रूकावट और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
कई इलाकों में जलभराव
श्रीनगर में कानीकदल, अवंतबवन, इलाही बाग, वाचेरनाग, कावदरा, कमारवाड़ी, नूरबाग, दुर्गानाग, इंद्र नगर और शिवपोरा जैसे कई इलाकों से जलभराव की खबरें हैं. सैफदीन पोरा, राजौरी कदल और अन्य इलाकों में काफी नुकसान होने की सूचनाएं मिली है. इन इलाकों में घरों में पानी घुस गया .