scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में सुबह से भारी बारिश

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को बारिश न होने से हालात कुछ सुधरने की उम्मीद जगी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह से यहां फिर से तेज बरसात शुरू हो गई. लगातार हो रही इस बारिश ने एक बार फिर घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement
X
बारिश ने एक बार फिर घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है
बारिश ने एक बार फिर घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को बारिश न होने से हालात कुछ सुधरने की उम्मीद जगी थी, लेकिन शुक्रवार की सुबह से यहां फिर से तेज बरसात शुरू हो गई. लगातार हो रही इस बारिश ने एक बार फिर घाटी के लोगों की चिंता बढ़ा दी है.

Advertisement

घाटी में गुरुवार को मौसम साफ होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन यह राहत ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. जम्मू कश्मीर में अब तक बाढ़ से कम से कम 18 लोगों की जान जा चुकी है. बड़गाम जिले के लादेन गांव में सोमवार को बाढ़ में हुए भूस्खलन में घर ढह जाने से दो परिवारों के 16 लोग जिंदा दफन हो गए थे. घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय हाइवे को भारी बारिश के बाद बुधवार को बंद कर दिया गया था. कई जगह सड़कों पर गाडि़यां फंसी हुई हैं.

गुरुवार को राज्य सरकार ने कहा था कि घाटी में कोई बाढ़ नहीं आई और अब मौसम में सुधार होगा. शिक्षा मंत्री नईम अख्तर ने गुरुवार को बताया था कि राज्य में सभी नदियां खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं, लेकिन ताजा बारिश ने आम लोगों के साथ-साथ सरकार की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं.

Advertisement
Advertisement