scorecardresearch
 

जम्मू में आफत की बारिश, नदी-नाले उफान पर, 2 की हुई मौत

बुधवार सुबह से जम्मू और आसपास के इलाको में हो रही भारी बारिश के चलते अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई सरकारी और निजी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस बीच, जम्मू की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.

Advertisement
X
कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
कई इलाकों में जलभराव की स्थिति

Advertisement

बुधवार सुबह से जम्मू और आसपास के इलाको में हो रही भारी बारिश के चलते अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई सरकारी और निजी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. इस बीच, जम्मू की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है.

जम्मू में बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जम्मू शहर के जानीपुर इलाके में पानी में बहने से 2 स्कूली छात्राओं की मौत हो गयी है जबकि राजौरी जिले में एक मकान ढहने से एक महिला की मौत की खबर है.

जम्मू में सुबह से हो रही तेज़ बारिश के चलते सभी नादिया- चिनाब, तवी, उज्ज और बसंतर खतरे के निशान के पास पहुंच गयी है और प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. बाढ़ जैसे हालातो से निपटने के लिए प्रशासन ने न केवल हेल्पलाइन नंबर जारी किये है बल्कि संबंधित कर्मचारियों और पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. जम्मू में बरसाती नालो में पानी भर जाने से कई सरकारी और निजी इमारतो को भी नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
Advertisement