scorecardresearch
 

Weather Updates: कश्मीर में भारी बारिश के बीच NH-44 बंद, बर्फबारी का अलर्ट, जानें मौसम

Kashmir Weather: जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. IMD ने शनिवार और रविवार यानी दो दिन के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Snowfall in Jammu-Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी
Snowfall in Jammu-Kashmir: कश्मीर में बर्फबारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर में मौसम ने ली करवट
  • घाटी में भारी बर्फबारी का अलर्ट
  • गृहमंत्री का आज कश्मीर दौरा

Jammu-Kashmir Weather Update: कश्मीर के ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ मौसम ने करवट ली है. जिससे घाटी में ठंड शुरू हो गई है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कश्मीर में भारी बारिश का सिलसिली जारी रहने की संभावना जताई है.  

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. IMD ने शनिवार और रविवार यानी दो दिन के लिए मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह का आज (शनिवार) यानी 23 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर दौरा है.

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से रामबन के पास NH-44 ब्लॉक है. पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी के साथ अब मैदानी इलाकों में ठंडी हवा चलने लगी है.

वहीं, उत्तराखंड से लेकर हिमाचल  तक कुदरत का कहर बरपा है. बेमौसम बारिश और बर्फीले तूफान ने कई सैलानियों की सांसें छीन ली हैं. हालांकि, मुश्किल ऑपरेशन के बाद कुछ इलाकों से सैलानियों को एसडीआरएफ और एयरफोर्स ने बचा लिया है.

Advertisement

उत्तराखंड के बागेश्वर में जबरदस्त बारिश के बाद पिंडारी ग्लेशियर, सुन्दरढूंगा ग्लेशियर एवं कफनी ग्लेशियर पर एयरफोर्स ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके सैलानियों को सुरक्षित बचाया है. रेस्क्यू एजेंसियों के जवानों ने जान पर खेलकर राहत ऑपरेशन को अंजाम दिया है.

उत्तराखंड से राजस्थान तक इन इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 23 और 24 अक्टूबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

Advertisement
Advertisement