पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को जम्मू में नियंत्रण रेखा के नजदीक भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी की. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि अभी भी दोनों ओर से गोलाबारी जारी है. जम्मू के पल्लनवाला के बाद राजौरी में भी पाकिस्तान की तरफ से भारी फायरिंग की जा रही है. एलओसी पर इतनी गोलीबारी हो रही है कि राजौरी शहर तक उसकी आवाज सुनी जा सकती है.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पालनवाला में नियंत्रण रेखा के नजदीक बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी शाम 7.15 बजे शुरू हुई. उन्होंने हमारी चौकियों को निशाना बनाकर 82 एमएम मोर्टार से गोले दागे और स्वचालित हथियार से गोलीबारी की.'
रक्षा प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और दोनों ओर से अभी भी गोलीबारी जारी है.'