कश्मीर घाटी में भारी हिमपात से बुधवार को जनजीवन ठप पड़ गया तथा बिजली एवं पानी की आपूर्ति गंभीर रूप से प्रभावित हुई. घाटी का देश के शेष हिस्सों से भी संपर्क टूट गया है.
प्रशासन ने घाटी के उंचाई वाले स्थानों पर भयंकर हिमस्खलन की चेतावनी दी है और लोगों को शाम तक तीखी ढलान पर नहीं जाने का सुझाव दिया. यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि काजीगुंड में जवाहर सुरंग के आसपास के क्षेत्रों में हिमपात और बनिहाल एवं पटनीटॉप के बीच कई स्थानों परभूस्खलन होने से श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग आज दूसरे दिन भी बंद रहा.
भारतीय विमानपत्तनम प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर आज दूसरे दिन भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद रहा. रनवे से बर्फ हटाने का काम जोरों से चल रहा है. सोमवार रात को हुई भारी हिमपात से घाटी में जनजीवन ठप पड़ गया. कई क्षेत्रों में बिजली एवं पानी की दिक्कत हो गई है.