scorecardresearch
 

भारी हिमपात के कारण देश के बाकी हिस्सों से कटी कश्मीर घाटी

कश्‍मीर घाटी मंगलवार को हुए भारी हिमपात के कारण देश के बाकी हिस्सों से कट गई. हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा और शहर के हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

Advertisement
X

कश्‍मीर घाटी मंगलवार को हुए भारी हिमपात के कारण देश के बाकी हिस्सों से कट गई. हिमपात के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद रहा और शहर के हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ.

Advertisement

श्रीनगर सहित पूरी घाटी में भारी हिमपात हुआ. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार रात लगभग एक फुट तक बर्फ गिरी. परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि हिमपात के कारण 294 किलोमीटर लंबा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया. यही मार्ग हर मौसम में घाटी का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क कायम रखता है.

उन्होंने कहा कि लगातार जारी हिमपात के कारण सड़क को साफ करने के काम में भी बाधा आ रही है. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हिमपात के कारण मंगलवार सुबह तक कोई विमान शहर के हवाई अड्डे पर नहीं उतर सका.

उन्होंने बताया कि हिमपात के कारण अब तक किसी विमान का परिचालन रद्द तो नहीं हुआ लेकिन यदि हिमपात लगातार होता रहा तो यहां विमानों की आवाजाही बाधित हो सकती है. प्रशासन ने दो दिन के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है जबकि कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

Advertisement

सोमवार से हो रहे हिमपात और बारिश के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, जिसके कारण आज लोग घरों से बाहर नहीं निकले. व्यावसायिक केंद्र लाल चौक और एक्जिबिजशन क्रॉसिंग सहित शहर के कई मार्गों पर पानी भर गया है और लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश या हिमपात होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement