पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से कश्मीर में 5 डिग्री तक तापमान गिर गया है. ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का अलर्ट जारी किया गया है.
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. बर्फबारी की आशंका के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में 17 और 18 तारीख को बारिश की भी आशंका जाहिर की गई है.
बर्फबारी से दोनों राज्यों में आवाजाही पर बुरा असर पड़ सकता है. इसी के साथ ही बर्फबारी के बाद हिमस्खलन का भी खतरा बढ़ जाएगा.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से बदलेगा मौसम
माना जा रहा है कि हिमालय में जोरदार बारिश और बर्फबारी की संभावना के पीछे एक ताकतवर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का आना है, जो कि अफगानिस्तान में दाखिल होकर पाकिस्तान होते हुए भारत की तरफ बढ़ा है.