scorecardresearch
 

कश्मीरः बर्फबारी में 5 KM दूर से मुस्लिम पड़ोसी कंधे पर लाए कश्मीरी पंडित का शव

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है. इस बीच, दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है. शोपियां में भारी बर्फबारी के बीच मुस्लिम पड़ोसी एक कश्मीरी पंडित का शव अपने कंधे पर उठाकर लाए. इसके बाद सभी लोग अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.

Advertisement
X
कश्मीरी पंडित का शव पांच किमी से लाए (फाइल फोटो-PTI)
कश्मीरी पंडित का शव पांच किमी से लाए (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीरी पंडित का शव पांच किमी से लाए
  • शोपियां में कुछ ही कश्मीरी पंडित रहते हैं
  • कंधे पर शव लाए, अंतिम संस्कार में शामिल

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी जारी है. इस बीच, दिल को छू लेने वाली कहानी सामने आई है. शोपियां में भारी बर्फबारी के बीच मुस्लिम पड़ोसी एक कश्मीरी पंडित का शव अपने कंधे पर उठाकर लाए, और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए.  

Advertisement

असल में, शोपियां में भारी बर्फबारी हो रही है. इस बीच कश्मीरी पंडित परिवार के एक बुजुर्ग की अस्पताल में मौत हो गई. लेकिन शव को घर लाते वक्त एंबुलेंस बर्फ में फंस गई. इसके बाद पड़ोसी मुस्लिम अपने कंधे पर कश्मीरी पंडित का शव उठाकर लाए.  

साठ साल के भास्कर नाथ नाम के कश्मीरी पंडित की शनिवार सुबह श्रीनगर के अस्पताल में मौत हो गई. बाद में एंबुलेंस से भास्कर पंडित का गांव लाया जा रहा था, लेकिन बर्फबारी के चलते गाड़ी गांव से पांच किलोमीटर पहले रास्ते में ही फंस गई. 

जैसे ही मुस्लिम पड़ोसियों को एंबुलेंस के फंसने की जानकारी मिली, वे घर से निकले और पैदल ही एंबुलेंस की तरफ चल पड़े, और पांच किलोमीटर दूर से शव को अपने कंधे पर लेकर आए. इतना ही नहीं, मुस्लिम समुदाए के लोग भास्कर नाथ के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

स्थानीय लोगों का कहना है कि आस-पास रहने वाले कुछ ही कश्मीर पंडित परिवार बचे हैं, लेकिन हर कोई एक परिवार की तरह रह रहा है. सभी समाज का एक समान हिस्सा हैं और भास्कर के निधन की खबर से सभी को झटका लगा है. 


 

Advertisement
Advertisement