scorecardresearch
 

वैष्णो देवी में बर्फबारी और बारिश के बाद रोकी गई हेलिकॉप्टर और रोपवे सेवा

जम्मू-कश्मीर के कटरा में भारी बर्फबारी और बारिश के बाद त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी भवन तक जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवा को सुबह ही निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, भवन से भैरो मंदिर तक की रोपवे सेवा भी एहतियातन बंद कर दी गई है. हालांकि, इसके बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी है.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश के चलते माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल पर हेलिकॉप्टर और रोपवे सेवा गुरुवार को रोक दी गई है. लंबे समय के बाद जम्मू में बारिश हो रही है जिससे किसानों को राहत मिली है.

Advertisement

हेलिकॉप्टर और रोपवे सेवा बंद

अधिकारियों के अनुसार, खराब मौसम के कारण कटरा से त्रिकुटा पर्वत स्थित माता वैष्णो देवी भवन तक जाने वाली हेलिकॉप्टर सेवा को सुबह ही निलंबित कर दिया गया. साथ ही, भवन से भैरो मंदिर तक की रोपवे सेवा भी एहतियातन बंद कर दी गई है.

श्रद्धालुओं की यात्रा जारी, बैटरी कार सेवा सामान्य

हालांकि, इन बाधाओं के बावजूद श्रद्धालुओं की यात्रा बिना किसी रुकावट के जारी रही. कटरा बेस कैंप से माता के दरबार तक जाने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हुई. बैटरी कार सेवा भी सामान्य रूप से संचालित होती रही.

हिल स्टेशन और हाइवे पर असर

वैष्णो देवी के आस-पास की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली, जिससे यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को बेहद मनमोहक दृश्य देखने को मिला, इसके अलावा, प्रसिद्ध हिल स्टेशन पटनीटॉप और इसके आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी हुई.

Advertisement

इस दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूरे दिन बारिश होती रही, लेकिन यातायात सामान्य रूप से चलता रहा. वहीं, पुंछ जिले में मुगल रोड के पास पीर की गली, रामबन जिले में बनिहाल हिल्स, किश्तवाड़ के सिंथन टॉप और डोडा, कठुआ तथा रियासी के ऊपरी इलाकों से भी बर्फबारी की खबरें आई हैं. लगातार हो रही बारिश के चलते जम्मू शहर और अन्य मैदानी इलाकों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement