जम्मू कश्मीर में आई भयावह बाढ़ में अभी भी कई लोग फंसे हुए हैं. अगर आपका कोई जानने वाला इस विपदा में फंसा है तो आप इन नंबरों पर फोन करके उनकी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हेल्पलाइन नंबर
एमरजेंसी आर्मी हेल्पलाइन: (+91) 011-23019831
गृह मंत्रालय हेल्पलाइन: (+91) 011-23093054 (+91) 011-23092763
NDRF कंट्रोल रूम: (+91) 011-26107953 (+91) 0-9711077372
इसके अलावा बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर में बचाव दलों की खोज और निगरानी क्षमता को बढ़ावा देने के लिए गूगल एप्प की मदद ली जा सकती है. ‘पर्सन फाइंडर’ नाम का यह गूगल एप्प खास रूप से बनाया गया है, जिससे लोगों को किसी आपदा से प्रभावित हुए अपने परिजनों या दोस्तों के लिए पोस्ट करने और उनकी स्थिति का पता लगाने में मदद मिलती है.
www.googleindia.blogspot.in लिंक पर क्लिक करके या 9773300000 नंबर पर 'search' मेसेज भेजकर आप बाढ़ में फंसे लोगों का पता लगा सकते हैं.