scorecardresearch
 

हिज्बुल्लाह चीफ की मौत पर जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन, बडगाम की सड़कों पर महिलाएं और बच्चे भी उतरे

बडगाम में प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की कि हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या की निंदा करने के लिए उनकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार को बंद रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी लेबनान और गाजा के लोगों के साथ खड़ी है.

Advertisement
X
नसरल्लाह की मौत के बाद बडगाम में विरोध प्रदर्शन हुए (फोटो- पीटीआई)
नसरल्लाह की मौत के बाद बडगाम में विरोध प्रदर्शन हुए (फोटो- पीटीआई)

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद जम्मू-कश्मीर के बडगाम में विरोध प्रदर्शन हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नसरल्लाह की हत्या की निंदा की. विरोध प्रदर्शन में महिलाओं और बच्चों समेत बड़ी संख्या में लोग हिज्बुल्लाह चीफ की तस्वीरें लिए हुए थे. इजरायल द्वारा आतंकवादी संगठन के 64 वर्षीय लीडर की हत्या की घोषणा के बाद श्रीनगर के पुराने शहर और राज्य के अन्य इलाकों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए.

Advertisement

वहीं, प्रशासन ने श्रीनगर के शिया बहुल इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है, पहले से ही श्रीनगर के आलमगिरी बाजार और लालबाजार इलाकों में इजरायल विरोधी प्रदर्शन किए गए हैं. इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह ने लेबनान में इजरायली आक्रामकता के विरोध में अपना विधानसभा चुनाव अभियान वापस ले लिया है.

इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की कि हिज्बुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या की निंदा करने के लिए उनकी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) का विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार को बंद रहेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी पार्टी लेबनान और गाजा के लोगों के साथ खड़ी है.

उन्होंने ट्वीट किया कि लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैं रविवार को अपना अभियान रद्द कर रही हूं, हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती ने नसरल्लाह को बताया शहीद, बोलीं- कल की सभी चुनावी रैलियां रद्द
 

ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिज्बुल्लाह के 64 वर्षीय नेता की शुक्रवार को बेरूत में हिज्बुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजरायली हमले में मौत हो गई है. इजरायल और हिज्बुल्लाह दोनों ने ही मौत की पुष्टि की, जिससे इजरायल के साथ सशस्त्र संघर्ष में लगे समूह को बड़ा झटका लगा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement