पीडीपी के सीनियर लीडर मुजफ्फर बेग ने आतंकी बुरहान वानी की मौत पर सवाल सवाल उठाते हुए कहा है कि वानी को मारने की बजाय उसे जिंदा पकड़ना चाहिए था. अगर मार भी दिया तो उसकी लाश को लंबे समय तक नहीं रखना चाहिए था. कश्मीर में इसी वजह से हालात खराब हुए.
पीडीपी नेता ने इन हालातों के लिए सुरक्षाबलों और राज्य सरकार के बीच कॉर्डिनेशन की कमी को भी जिम्मेदार बताया और कहा कि अगर सुरक्षाबलों और राज्य सरकार के बीच अगर बेहतर कॉर्डिनेशन होता, तो हालात इतने खराब ना हुए होते.
हालात पर जल्द काबू पा लेंगी महबूबा मुफ्ती
पीडीपी नेता ने कहा, 'मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हालात पर जल्दी काबू पा लेंगी. वह पूरी तरह से कोशिश कर रही है कि हालात काबू में हो.' महबूबा मुफ्ती द्वारा हालात को कंट्रोल ना किए जाने के सवाल पर बेग ने कहा कि कई बार बाबू पर विश्वास करना पड़ता है, जिसकी वजह से कमियां रह जाती हैं.
कश्मीरी पंडितों को हरसंभव सुरक्षा देंगे
कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़ने के सवाल पर जितेंद्र सिंह का दावा है कि हम कश्मीरी पंडितों को हरसंभव सुरक्षा और सहायता देंगे, ताकि वह लोग वहां पर चैन से रह सके. इस बीच कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने आरोप लगाया है कि महबूबा सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात पर काबू पाने में नाकाम है और वह ठीक से सरकार नहीं चला पा रही हैं.