जम्मू कश्मीर में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के ‘स्लीपर सेल’ को ध्वस्त कर उसके प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकवादी ब्रिटेन आधारित कश्मीरी फिजियोथेरेपिस्ट है.
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पुलिस ने स्वयभूं कमांडर मोहम्मद शाहीन बाबा उर्फ जैद-बिन-तारिक के नेतृत्व में अवैध रूप से कार्य कर रहे हिजबुल मुजाहिदीन के स्लीपर सेल का भंडाफोड़ किया है.’ प्रवक्ता ने बताया कि मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चादूरा से संबंध रखने वाला बाबा सेल के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर आईईडी विस्फोट कर आतंकवाद के सनसनीखेज गतिविधियों को अंजाम देने के फिराक में था. उन्होंने बताया कि सेल के सदस्यों के पास से 25 राउंड कारतूसों के साथ एक चीनी पिस्तौल, दस्तावेज और मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है.
लंदन से पढ़ा डॉक्टर एक आतंकी!
उन्होंने बताया कि बाबा फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर ब्रिटेन में काम करता था और 2006 से लंदन में रह रहा था. उसने पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी महिला से शादी की थी और उसके बाद पाकिस्तान गया जहां उसकी मुलाकात हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडरों से हुई थी. उन्होंने बताया, ‘उनलोगों के देखरेख में उसने स्लीपर सेल का गठन किया था. यह संगठन घाटी में, खासकर श्रीनगर शहर में आईईडी विस्फोट करने के फिराक में था.’