जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सोमवार सुबह खत्म हुए एनकाउंटर के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस हमले में मारे गए तीनों आतंकी हाल में हिजबुल द्वारा जारी किए गए टेरर वीडियो में दिखे थे. सुरक्षाबलों ने इन तीनों आतंकियों को मार गिराया.
आंतकियों ने हाल में जारी किया था वीडियो
पहलगाम के अवूरा गांव के पास रविवार शाम ये एनकाउंटर शुरू हुआ था. सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने ये ऑपरेशन खत्म होने का ऐलान किया. इस
मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे जो हिजबुल के बताए जा रहे हैं. खास बात ये है कि 7 जनवरी को घाटी में आतंकियों ने एक वीडियो जारी किया था.
इसमें ये तीनों आतंकी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो से मूवमेंट का लगा पता
इस मामले में सुरक्षा सूत्रों के हवाले से खुलासा है कि सुरक्षाबलों ने इस वीडियो को देखकर अपनी रणनीति बनाई और फिर आतंकियों को घेरा गया. आतंकियों की मूवमेंट पर नजर रखी गई.
करीब 11 घंटे चली मुठभेड़
रविवार को सुरक्षाबलों ने पहलगाम में आतंकियों को घेरा और करीब 11 घंटे तक ये मुठभेड़ चली. रात भर चली एनकाउंटर में इन्हें मार गिराया गया. ये
तीनों आतंकी स्थानीय बताए जा रहे हैं और करीब दो साल से घाटी के दक्षिणी हिस्से में सक्रिय थे.