जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का एक और दहशतगर्द गिरफ्तार हुआ है. हाल ही में यह आतंकी हिज्बुल में शामिल हुआ था. पुलिस ने एक ग्रेनेड, 30 राउंड की एक मैगजीन और अन्य हथियारों के साथ आतंकी को गिरफ्तार किया है.
आतंकी की पहचान मुजामिल हुसैन के तौर पर हुई है. यह किश्तवाड़ जिले का ही रहने वाला है. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि खुलना के जंगली इलाके में एक आतंकी छिपा हुआ है. पुलिस ने खुफिया इनपुट पर एक्शन लेते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया और यह आतंकी पकड़ा गया.
किश्तवाड़ पुलिस, आर्मी-17 और सीआरपीएफ 52 की संयुक्त टुकड़ी ने ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इस मामले में केस पहले ही दर्ज था, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. गिरफ्तार आतंकी से यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये किस मिशन को अंजाम देने वाले थे.
EXPLAINER: क्या है जमात-ए-इस्लामी संगठन, जिस पर पड़ा है NIA का छापा, क्या है उसका PAK कनेक्शन?
2 आतंकी पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
दरअसल हाल ही में हिज्बुल के ही दो आतंकी उस्मान कादिर और यासिर गिरफ्तार हुए थे, जिनके पास से भी सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में हथियार कों जब्त किया था. सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन जारी
सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि किश्तवाड़ में तीन लोग हाल ही में हिज्बुल मुहाजिदीन से जुड़े हैं, जो खतरनाक ऑपरेशन्स को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया इनपुट पर एक्टिव हुई सुरक्षाबलों की टीम ने बेहद कम वक्त में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. घाटी में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है.