जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर ब्वॉय और टॉप कमांडर बुरहान वानी मारा गया है. बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में तनाव बढ़ गया है. बुहरान के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान ढेर
बुरहान के सिर पर 10 लाख का इनाम था. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मुठभेड़ में बुरहान मारा गया. वह दक्षिण कश्मीर के त्राल का रहने वाला था. बुरहान की मौत की खबर फैलने के तुरंत बाद श्रीनगर में पाकिस्तान समर्थक नारे सुनाई देने लगे. लोग सड़कों पर उतर आए और टायरें जलाने लगे. शहर के प्रमुख इलाके में कर्फ्यू जैसी बंदिशें लगा दी गई है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के चीफ के. राजेंद्र ने 21 साल के बुरहान के मारे जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, 'हिजबुल मुजाहिदीन का पोस्टर ब्वॉय बुरहान वानी एनकाउंटर में मारा गया है.' एनकाउंटर में दो और आतंकी मारे गए हैं, जिनमें एक की पहचान सरताज अहमद शेख के रूप में हुई है जबकि तीसरे की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
अनंतनाग और त्राल में स्थिति तनावपूर्ण
दूसरी आेर, एनकाउंटर के ठीक बाद अनंतनाग और त्राल में स्थिति तनावपूर्ण है. एहतियातन जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. स्कूल हेडमास्टर के बेटे बुरहान ने 2010 में आतंकी संगठन ज्वॉइन किया था. देखते ही देखते वह हिजबुल का टॉप कमांडर बन गया.
एनकाउंटर पर सियासत शुरू
अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी और एसएएस गिलानी ने बुरहान के एनकाउंटर के खिलाफ सूबे में बंद का आह्वान किया है, वहीं राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुरहान के एनकाउंटर को लेकर नया सियासी सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि बुरहान न तो पहला है और न आखिरी. युवाओं के बंदूक थामने की समस्या का राजनीतिक हल ढूंढना जरूरी है.
For all Burhan's social media activity I don't recall any militancy incident attributed to him while I was in office. Not sure after that.
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 8, 2016
Alas Burhan isn't the 1st to pick up the gun & won't be the last. @JKNC_ has always maintained that a political problem needs pol. solution
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) July 8, 2016