जम्मू और कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया इनपुट के बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के आतंकी तारिक हुसैन वानी को धर दबोचा है. आतंकी की तलाश लंबे वक्त से सुरक्षाबलों को थी.
सुरक्षा बलों को आतंकी तारिक हुसैन वानी के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की गिरफ्त में आए आतंकी से पूछताछ की जा रही है.
J&K: Security forces have apprehended a terrorist Tariq Hussain Wani with arms and ammunition including a rifle and 64 live cartridges from Ikhala Plamar forest in Kishtwar.
— ANI (@ANI) December 3, 2019
हिजबुल आतंकी तारिक हुसैन वानी उस समय सुरक्षा बलों के हत्थे चढ़ा है, जब केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में कमी आने का दावा किया है.
केंद्र सरकार ने संसद में बताया कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी हमलों में कमी आई है. 12 अप्रैल 2019 से 4 अगस्त तक 106 आतंकी हिंसा की घटनाएं हुईं, जबकि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यानी 5 अगस्त से 27 नवंबर के बीच 88 आतंकी घटनाएं हुईं.
वहीं, सीमा पार से घुसपैठ की संख्या में वृद्धि हुई. 9 मई से 04 अगस्त 2019 तक 53 बार घुसपैठ की कोशिश हुई, जबकि 5 अगस्त से 31 अक्टूबर 2019 तक 84 बार घुसपैठ के प्रयास हुए. गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब में बताया कि पिछले 5 वर्षों में 613 आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की.