जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह, आईबी चीफ अरविन्द कुमार, एनएसए अजीत डोभाल मौजूद हैं. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेट्री बीवीआर सुब्रमण्यम भी बैठक में शामिल हैं.
बता दें कि देश की जन्नत कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर से केंद्र शासित प्रदेश बन गए हैं. भारत सरकार के द्वारा 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 की ताकतों को पंगु करने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो अलग राज्य बन गए हैं. राज्य में संसद के बने कई कानून लागू हो सकेंगे.
Union Home Minister Amit Shah (in file pic) to chair the meeting with Union Home Secretary AK Bhalla, Chief Secretary, Jammu & Kashmir, DGP J&K and Principal Secretary Home, J&K. https://t.co/Qbu93F0Q2s pic.twitter.com/ykKEbNlhge
— ANI (@ANI) November 5, 2019
केंद्र सरकार के द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर सहित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित घोषित करने वाला राजपत्र (गजट) जारी कर दिया गया. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना है, साथ ही साथ इसका पुनर्गठन भी हो गया है.