जम्मू-कश्मीर को लेकर आज मंगलवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई. बैठक में शामिल होने के लिए जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह भी दिल्ली पहुंचे. उनके अलावा शीर्ष स्तर के कई बड़े अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए.
दिल्ली में गृह मंत्रालय (एमएचए) में गृह सचिव अजय भल्ला की अगुवाई में हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजी जम्मू मुकेश सिंह और आईबी प्रमुख अरविंद कुमार शामिल हुए. बैठक में जम्मू-कश्मीर पर सुरक्षा समीक्षा की गई.
Home Secretary Ajay Bhalla is chairing a security review meeting on Jammu and Kashmir with J&K DGP Dilbag Singh, ADG Jammu Mukesh Singh and IB Chief Arvind Kumar at Ministry of Home Affairs (MHA) in Delhi.
— ANI (@ANI) July 6, 2021
इससे पहले पिछले महीने भी 18 जून को जम्मू और कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय में बड़ी बैठक हुई थी. जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए हटाए जाने को अगस्त में 2 साल पूरे होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी की सुरक्षा पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. घाटी की सुरक्षा पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल (DGP) दिलबाग सिंह के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई.
इसे भी क्लिक करें --- Jammu-Kashmir दौरे पर परिसीमन आयोग, महबूबा मुफ्ती नहीं करेंगी मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर बुलाई गई इस अहम बैठक में केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, गृह सचिव अजय भल्ला, आईबी चीफ अरविंद कुमार और गृह मंत्रालय के कई वरिष्ठ अफसर भी मौजूद रहे.
बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भले ही घाटी में स्थितियां सामान्य हो रही हों, लेकिन सुरक्षा में कोई ढील नहीं देनी होगी. गृह मंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सुरक्षाबल लगातार आतंकवादियों के खात्मे के लिए कदम उठाए और घाटी में सामान्य स्थितियां बहाल करे.
ये भी पढ़ें