scorecardresearch
 

BSNL भेज रहा है 'अश्लील मैसेज', हुर्रियत ने दी बहिष्कार की चेतावनी

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कहा कि BSNL यूजर्स को रोजाना मिल रहे ये मैसेज अश्लील और भद्दे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी ने ऐसे SMS नहीं रोके तो वह राज्य में लोगों से BSNL का बहिष्कार करने की अपील करेंगे.

Advertisement
X

Advertisement

'हाय! मैं निशा बोल रही हूं. मैं आपसे दोस्ती करना चाहती हूं. अगर आप दिलचस्पी रखते हैं तो मुझे 5432186 पर फोन करो. मैं आपका इंतजार कर रही हूं.', जम्मू-कश्मीर में बीएसएनएल के मोबाइल सबस्क्राइबर्स को मिल रहे SMS पर हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने नाराजगी जताते हुए कंपनी को चेतावनी जारी की है.

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने कहा कि BSNL यूजर्स को रोजाना मिल रहे ये मैसेज अश्लील और भद्दे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी ने ऐसे SMS नहीं रोके तो वह राज्य में लोगों से BSNL का बहिष्कार करने की अपील करेंगे.

नैतिक मूल्यों के खिलाफ चल रहा है एजेंडा
हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गि‍लानी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर संस्कृति प्रधान और नैतिक मूल्यों वाला राज्य है. सरकारी संस्थाएं एक एजेंडा का तहत काम रही हैं और नैतिक मूल्यों को निशाना बनाया जा रहा है.'

Advertisement

'ग्राहकों की डिमांड के आधार पर बातें'
कंपनी पर आरोप लगाते हुए हुर्रियत के प्रवक्ता अयाज अकबर ने कहा, 'BSNL यूजर्स को रोजाना ऐसे मैसेज मिल रहे हैं. इन SMS के जवाब में आने वाली फोन कॉल्स के लिए कुछ चुनिंदा फोन नंबर हैं और कुछ लड़कियों को रखा गया है जो लोगों की डिमांड के आधार पर उनसे बातें करती हैं. लड़कियों को इसी काम के लिए नौकरी दी जाती है.' उन्होंने कहा कि BSNL की ओर से काफी अश्लील SMS भी आते हैं. यह एजेंडा युवाओं के चरित्र के खिलवाड़ करने के लिए चल रहा है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 96 लाख मोबाइल फोन सबस्क्राइबर और 35 लाख इंटरनेट यूजर हैं.

Advertisement
Advertisement