scorecardresearch
 

Hyderpora Encounter: मुठभेड़ में क्या सच में आम नागरिक मारे गए? सरकार ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

जम्मू-कश्मीर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर में कथित आम नागरिकों की मौत की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया कि इस एनकाउंटर के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
X
हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर घिर गई थी सरकार. (फोटो-पीटीआई)
हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर घिर गई थी सरकार. (फोटो-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 नवंबर को हुआ था एनकाउंटर
  • दो आम नागरिकों की मौत हुई थी

Hyderpora Encounter Update: जम्मू-कश्मीर के हैदरपोरा में हुए एनकाउंटर में आम नागरिकों की मौत का मामला गरमाने के बाद सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने बताया कि इस मुठभेड़ की जांच के आदेश दे दिए हैं और रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

एलजी मनोज सिन्हा ने बताया कि हैदरापोरा एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. एडीएम रैंक के अफसर इसकी जांच करेंगे. उन्होंने बताया कि तय समय में एडीएम की रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार अपने निर्दोष नागरिकों की जान बचाने के लिए प्रतिबद्ध है. सिन्हा ने कहा कि किसी के साथ कोई नाइंसाफी नहीं होगी.

हैदरपोरा में 15 नवंबर को हुए एनकाउंटर में एक पाकिस्तानी आतंकी और उसका स्थानीय साथी मारा गया था. साथ ही अल्ताफ भट और मुदस्सिर गुल नाम के दो और लोगों की भी मौत हो गई थी. पुलिस का कहना है कि अल्ताफ और मुदस्सिर आतंकियों के मददगार थे तो वहीं परिजनों का दावा है कि वो निर्दोष थे और आम नागरिक थे. 

ये भी पढ़ें-- गढ़चिरौली एनकाउंटर: मारे गए नक्सलियों में खूंखार कमांडर मिलिंद तेलतुम्बड़े भी शामिल, 50 लाख का था इनाम

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे परिजनों को हटाया

बुधवार सुबह से ही अल्ताफ और मुदस्सिर के परिजन प्रेस एन्क्लेव के सामने धरने पर बैठे हुए थे, जिन्हें पुलिस ने देर रात जबरन हटा दिया. परिजनों के साथ ही प्रदर्शन कर रहे और भी कई लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन अब लोगों को शांतिपूर्ण धरना भी नहीं करने दे रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement