जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें 'भारत माता की जय' नारे से कोई ऐतराज नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा ऐतराज सर्टिफिकेट बांटने वालों से है.
80 के दशक की कांग्रेस हो गई है बीजेपी
अब्दुल्ला ने कहा कि राज्य सरकारों को तोड़ने की जैसी कोशिश कांग्रेस 80 के दशक में करती थी. वैसी ही कोशिश इन दिनों बीजेपी कर रही है. वहीं असहिष्णुता के मसले पर उन्होंने कहा कि इन दिनों शक की बुनियाद पर कार्रवाई की जा रही है. यह गलत है, आप पहले तहकीकात तो कीजिए.
I have no objection to slogan Bharat Mata ki Jai. My objection is why do you give certificates?: Omar Abdullah, NC pic.twitter.com/BuC9pKBHsr
— ANI (@ANI_news) March 19, 2016
कैंपस में राजनीति से परहेज क्यों
अब्दुल्ला ने कैंपस में राजनीति के मुद्दे पर कहा कि किसी भी लोकतंत्र में एक भी यूनिवर्सिटी बता दीजिए जहां राजनीति की इजाजत नहीं है. आप वोट की इजात देंगे तो राजनीति भी होगी.