scorecardresearch
 

कठुआ अटैक के बाद एक और हमले की साजिश? नेशनल हाइवे पर सेल्फी पॉइंट के पास मिला IED

जम्मू के कठुआ में सोमवार को सुरक्षाबलों पर अटैक के बाद मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सेल्फी पॉइंट के पास एक IED मिला है. आईईडी मिलने के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी है.

Advertisement
X
जम्मू में तैनात भारतीय सेना के जवान. (फाइल फोटो)
जम्मू में तैनात भारतीय सेना के जवान. (फाइल फोटो)

जम्मू के कठुआ में सोमवार को सुरक्षाबलों पर अटैक के बाद मंगलवार को नेशनल हाईवे पर सेल्फी पॉइंट के पास एक IED मिला है. आईईडी मिलने से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुरक्षाबलों को नेशनल हाईवे 44 पर सेल्फी पॉइंट के पास एक आईईडी पाया गया है. आईईडी की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर उसे निष्क्रिय कर दिया है.

जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भी मिले 2 मोर्टार

कठुआ के अलावा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन टोल प्लाजा के पास से सुरक्षाबलों ने दो मोर्टार शेल मिले हैं. मोर्टार मिलने के बाद मौके पर बम निरोध दस्तेत को बम को डिफ्यूज करने के लिए बुलाया गया है.

सेना के वहान पर आतंकियों ने किया हमला

वहीं, सोमवार को कठुआ में आतंकियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया था, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई.

Advertisement

सोमवार को सेना पर हुए आतंकी हमले के बाद घटनास्थल से सेना के वाहन की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह गोलीबारी के कारण क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है.  हमले के बाद घाटी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक पहाड़ी के ऊपर छिपे आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की और उन्होंने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड भी फेंका. सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक बार घाटी में उथल-पुथल बढ़ी है. आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें लगातार आ रही हैं.

'लिया जाएगा आतंकी हमले का बदला'

वहीं, मंगलवार को रक्षा सचिन गिरिधर अरमाने ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आतंकवादी हमले में पांच सैन्य कर्मियों की हत्या का बदला लिया जाएगा और भारत इसके पीछे की बुरी ताकतों को हरा देगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि सशस्त्र बल क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

सोमवार को कठुआ के बदनोटा इलाके में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह ने एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें पांच सैन्यकर्मी मारे गए और कई घायल हो गए।

Advertisement

रक्षा मंत्री ने एक्स पर कहा, "बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवादी हमले में हमारे पांच बहादुर भारतीय सैनिकों की शहादत पर मुझे गहरा दुख हुआ है. आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं." उन्होंने आगे कहा कि मैं इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

Live TV

Advertisement
Advertisement