पार्टी चाहती है तो महबूबा बन सकती हैं जम्मू-कश्मीर की CM: मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि अगर उनकी बेटी और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती राज्य की कमान संभालती है तो यह लोकतंत्र का एक हिस्सा है.
X
- जम्मू,
- 13 नवंबर 2015,
- (अपडेटेड 13 नवंबर 2015, 4:43 PM IST)
सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने अपनी बेटी महबूबा को सीएम पद सौंपने की अपनी इच्छा सहयोगी पार्टी बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को बता दी है. मुफ्ती सईद ने इच्छा जताई है कि 1 मार्च 2016 को सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर वो सीएम पद अपनी बेटी को देना चाहते हैं. मुफ्ती सईद की इस इच्छा पर बीजेपी ने अभी कोई बयान नहीं दिया है लेकिन बीजेपी अपना रुख जल्द ही साफ करेगी.
इससे पहले आज सुबह मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा है कि अगर उनकी बेटी और पीडीपी अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती राज्य की कमान संभालती है तो यह लोकतंत्र का एक हिस्सा है. मुफ्ती सईद ने हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए घोषित अस्सी हज़ार करोड़ रुपये के पैकेज का भी स्वागत किया है. उन्होंने जम्मू में कहा कि अगर उनकी जगह उनकी बेटी राज्य की कामन संभालती है तो
यह लोकतंत्र का हिस्सा है.
मुफ्ती सईद ने यह भी कहा कि असल काम महबूबा मुफ्ती ही करती है और वो स्वयं केवल भाषण देते है. हालांकि उन्होंने महबूबा के मुख्यमंत्री बनने के अंतिम फैसले को पार्टी पर छोड़ा है . पीडीपी के बीच कुछ अपने ही नेताओ के विरोधी सुरों पर मुफ्ती सईद ने कहा कि वो कोई ठेकेदार नहीं है और उनकी पार्टी में सब को अपने विचार रखने का हक है.
पैकेज पर खुशी जताई
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य को अस्सी हजार करोड़ के पैकेज पर मुफ्ती सईद ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की पीडीपी-बीजेपी सरकार सही ढंग से अपना काम कर रही है और उन्हें मौजूदा सरकार के काम काज पर जितना गर्व है उतना गर्व उन्हें अपने 50 साल के राजनीतिक जीवन में कभी नहीं हुआ.
गौरतलब है कि पीडीपी के दो सांसद और वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बैग और तारिक हामिद कर्रा लगातार अपनी ही पार्टी पर पिछले कुछ दिनों से तीखे हमले कर रहे है.