पाकिस्तान की हेरोइन को जम्मू-कश्मीर में भेजने के लिए अब बॉर्डर के इलाकों में रहने वाली स्कूली बच्चों का सहारा लिया जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के भंडाफोड़ के दौरान इस बात की जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रहने वाली एक स्कूल जाने वाली लड़की को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल ने 400 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक यह हेरोइन पाकिस्तान की तरफ से इस तरफ भेजी गई थी. फिलहाल पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी बाड़ से पहले एक गांव में रह रही थी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा चलाए गए एक संयुक्त अभियान में उसे 400 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया है. सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों को मादक पदार्थ की एक और खेप के बारे में पता चला है, जो किशोरी ने कथित तौर पर अपने घर के पास एक गड्ढे में छिपाकर रखी है और उससे पूछताछ की जा रही है.
सुरक्षा एजेंसियों ने आशिक नामक एक पाकिस्तानी हैंडलर की पहचान की है, जो किशोरी के घर आकर उसे मादक पदार्थ कथित तौर पर सौंपता था. इसकी आपूर्ति एलओसी के आसपास के गांवों में रहने वाले स्कूली छात्रों और युवाओं को की जाती थी. अधिकारियों ने बताया कि यह मामला युवाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए एलओसी के पास मादक पदार्थ भेजने के पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नापाक मंसूबों का संकेत है.
5 पैडलर अरेस्ट, 19 किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त
पुलिस ने शोपियां में चार अन्य ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया है. शोपियां के कीगाम में तीन पैडलर को 10 किलो ड्रग्स और हर्मेन में 1 पैडलर को 8 किलो ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जैनपोरा में नियमित जांच के दौरान एक ड्रग्स पैडलर शाहबीर अहमद कोका को करीब 1.5 किलो चरस पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है. एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है.