बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के काफिले पर जम्मू में गुरुवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने ईंट-पत्थर फेंककर हमला किया जिससे उनकी कार का ड्राइवर जख्मी हो गया.
जम्मू के बाहरी इलाके के भोर कैंप में यह घटना हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिद्धू गांधी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कवींद्र गुप्ता के पक्ष में भोर कैंप में चुनाव प्रचार कर रहे थे . तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनके वाहन पर ईंट-पत्थर फेंक कर हमला किया. बहरहाल, इस हमले में सिद्धू को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सिद्धू के 50 करारे जुमले
पुलिस ने बताया कि हमलावर अपनी धार्मिक पुस्तक पर सिद्धू की हालिया टिप्पणी को लेकर उनसे नाराज थे. इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. बीजेपी प्रवक्ता और वॉर रूम प्रभारी अरुण गुप्ता ने कहा, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है . ड्राइवर प्रवीण सिंह घटना में जख्मी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिद्धू इस घटना में बाल-बाल बचे.
हमले के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार करार देते हुए गुप्ता ने कहा, हम इस हमले की निंदा करते हैं . यह कांग्रेस और उसके विधायक की हताशा है. वे न केवल इस विधानसभा क्षेत्र में, बल्कि पूरे राज्य में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, हमलावर स्थानीय कांग्रेस विधायक के समर्थक थे जो चुनावों के संभावित परिणाम से हताश हैं. वे कांग्रेस विधायक के पक्ष में नारे लगा रहे थे. प्रवक्ता ने कहा कि सिद्धू ने भोर कैंप में अपनी रैली रद्द कर दी और अन्य जगहों पर उनका अभियान जारी है.
इस विधानसभा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह सिद्धू पर हुआ दूसरा हमला है . इस सीट से कांग्रेस नेता रमण भल्ला पार्टी उम्मीदवार हैं. भल्ला राज्य सरकार में मंत्री हैं. इससे पहले, कुछ लोगों ने दिगियाना इलाके में उस वक्त सिद्धू पर पत्थरबाजी की थी जब वह वहां एक रैली को संबोधित करने के बाद जम्मू लौट रहे थे.
(इनपुट: भाषा)