scorecardresearch
 

राजनाथ ने PAK और चीन की सीमाओं से लगने वाले क्षेत्रों का दौरा टाला

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह पाकिस्तान और चीन के साथ लगने वाली सीमाओं पर स्थित अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन बिहार पर एक प्रमुख बैठक के मद्देनजर उन्होंने यह दौरा टाल दिया गया है.

Advertisement
X
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अगले सप्ताह पाकिस्तान और चीन के साथ लगने वाली सीमाओं पर स्थित अग्रिम क्षेत्रों का दौरा करने वाले थे, लेकिन बिहार पर एक प्रमुख बैठक के मद्देनजर उन्होंने यह दौरा टाल दिया गया है.

Advertisement

राजनाथ सिंह भारत-पाकिस्तान सीमा पर सांबा और पूर्वी लद्दाख के चुमार क्षेत्र के दौरे की योजना बना रहे थे. वह मंगलवार से वहां का तीन दिन का दौरा करने वाले थे, जिसे स्थगित कर दिया गया है. अब यह दौरा इसी माह बाद में होगा.

गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'बीजेपी संसदीय बोर्ड की एक बैठक मंगलवार को बुलाई गई है और इसमें शिरकत करना गृहमंत्री के लिए अहम है. वह वरिष्ठ नेता हैं.' उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की जाएगी.

चीन से लगाए थे टेंट
लद्दाख में हाल ही वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगे इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच तनातनी हो गई थी. यह वही इलाका था जहां जनमुक्ति सेना ने अप्रैल 2013 में खेमे खड़े कर दिए थे. इसके कारण तीन हफ्ते तक गतिरोध चला था.

Advertisement

घटनाक्रम के जानकार अधिकारियों के मुताबिक, चीनी सेना ने लद्दाख के उत्तर में बुत्र्से में अस्थाई झोंपड़ी खड़ी कर दी थी, जिसे आईटीबीपी और सेना के जवानों ने शनिवार को ढहा दिया. केंद्रीय गृह मंत्री की योजना चुमार इलाके के दौरे की थी. वहां एक साल पहले भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लगभग 15 दिन तक गतिरोध की स्थिति कायम रही थी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement