पिछले 24 घंटे के दौरान संघर्ष-विराम के उल्लंघन की खबरों के बीच पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर दो जगहों पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने मिठाइयां बांटी.
एक रक्षा प्रवक्ता ने गुरुवार रात को बताया, ‘पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों ओर के जवानों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर चकन-दा-बाग और हॉट-स्प्रिंग मेंढर क्रासिंग प्वाइंट पर मिठाइयां बांटी. प्रवक्ता ने कहा कि मिठाइयों का आदान-प्रदान सद्भावना पैदा करने में मददगार होगा.