भारत और पाकिस्तान के बीच सोमवार को DGMO लेवल की बातचीत हुई. इस बातचीत के लिए पाकिस्तान की ओर से अनुरोध किया गया था. बैठक में पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारतीय सेना की ओर से लगातार एलओसी पर फायरिंग की जा रही है. भारत का पक्ष डॉयरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट बैठक ने रखा. ये बातचीत दोपहर करीब दो बजे हुई.
DGMO बैठक में भारत की ओर से साफ कहा गया कि भारतीय सेना कभी भी किसी नागरिक को अपना निशाना नहीं बनाती है. भारत ने कभी भी पहले गोलीबारी नहीं की है बल्कि हमेशा ही जवाबी कार्रवाई की है.
भारत ने कहा कि पाकिस्तानी सेना को आतंकियों की मदद करना बंद करना चाहिए. इंडियन आर्मी आगे भी आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेती रहेगी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों लगातार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन हो रहा है. पाकिस्तान बॉर्डर के कई इलाकों में फायरिंग करने की अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. हालांकि, भारतीय सेना ने भी हर मोर्चे पर पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया है.