scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: वीडियो में देखा गया हिजबुल का पोस्टर ब्वॉय, सेना ने किया था खात्मे का दावा

घाटी में बीते कुछ समय में सेना ने कई एनकाउंटर ऑपरेशन के जरिए हिजबुल को पूरी तरह खत्म करने का दावा किया है. लेकिन 'इंडिया टुडे' के हाथ एक वीडियो लगा है जिसमें हिजबुल कमांडर को देखा गया है.

Advertisement
X
हाल ही में सेना ने किए कई एनकाउंटर
हाल ही में सेना ने किए कई एनकाउंटर

Advertisement

भारतीय सेना के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के खात्मे को लेकर चलाए जा रहे ऑपरेशन को झटका लग सकता है. हिजबुल के पोस्टर ब्वॉय बुरहान मुजफर वाणी को दक्षिणी कश्मीर में देखा गया है. 'इंडिया टुडे' को मिली एक वीडियो में बुरहान संगठन में भर्ती किए गए नए लड़कों के साथ दिख रहा है.

घाटी में बीते कुछ समय में सेना ने कई एनकाउंटर ऑपरेशन के जरिए हिजबुल को पूरी तरह खत्म करने का दावा किया है. अभी तक ऐसा माना जा रहा था कि सेना ने हिजबुल के बुरहान ग्रुप के आतंकियों का पूरी तरह सफाया कर दिया है. बता दें कि हिजबुल का बुरहान ग्रुप पिछले एक साल से दक्षिणी कश्मीर में सोशल मीडिया पर वायरल है.

खासतौर पर दक्षिणी कश्मीर के युवा लड़के इस संगठन में शामिल हो रहे थे. ताजा रिपोर्ट की माने तो कम से कम 15 युवा लड़के इस साल हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुए हैं.

Advertisement

35 लड़के पिछले साल हुए थे भर्ती
कश्मीर में सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि किस तरह हिजबुल युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहा है. कश्मीर में ही बीते साल कम से कम 35 लड़के हिजबुल आतंकी संगठन में शामिल हो गए थे. इनमें से 12 को सेना ने अलग-अलग एनकाउंटर्स में मारने का दावा किया था. लेकिन चिंता की बात यह है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद संगठन तेजी से नए लड़कों की भर्ती कर रहा है.

Advertisement
Advertisement