इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मुंबई एडिशन का शुक्रवार आगाज हो गया. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ, करण जौहर, इल्तिजा मुफ्ती जैसी हस्तियों ने शिरकत की. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने 'The Sound of Silence: How can hearts be won in Kashmir?' सेशन में इंडिया टुडे के कंसल्टिंग एडिटर राजदीप सरदेसाई के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.
राजदीप सरदेसाई ने इल्तिजा से कश्मीर और अनुच्छेद 370 को लेकर कई सवाल पूछे. इल्तिजा ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. अनुच्छेद 370 हटाने के मुद्दे पर इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, 'सरकार का तरीका बिल्कुल गलत है. यह प्रक्रिया पूरी तरह से असंवैधानिक है. इतना बड़ा फैसला लिया गया लेकिन कश्मीरियों की राय नहीं ली गई. कश्मीर में जब पर्यटन का मुख्य सीजन था तभी अचानक पर्यटकों को वापस बुला लिया गया. भारी संख्या में सेना के जवानों को तैनात किया गया. हमें लगा कि पाकिस्तान हमला करने वाला है. शायद इसलिए ऐसी तैयारी हो रही है. लेकिन अचानक अनुच्छेद 370 हटाने का फैसला लिया गया.'
इल्तिजा ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर बोला गया कि इससे कश्मीर का विकास होगा. यह गलत है, इसका कश्मीर के विकास से कुछ लेना-देना नहीं है. देश में मंदी है. विकास दर गिर रहा है. इन मुद्दों को दबाने के लिए ही अनुच्छेद 370 हटाने जैसी कार्रवाई की गई है. इल्तिजा ने मीडिया पर भी सवाल उठाए और कहा कि मीडिया कश्मीर की ग्राउंड रिपोर्ट नहीं दिखा रही.
इल्तिजा मुफ्ती की मां महबूबा मुफ्ती को हिरासत में रखे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'इसका कारण बताया गया कि एहतियात के तौर पर उन्हें हिरासत में लिया गया ताकि स्थिति खराब नहीं हो. मैं पूछती हूं कि देश में मॉब लिंचिंग की इतनी घटनाएं हो रही है, क्या एहतियात के तौर पर किसी को हिरासत में लिया गया.'
इल्तिजा ने भावुक होते हुए कहा कि क्या मुझे मेरी मां से मिलने का हक नहीं है. क्या मुझे अपनी मां से मिलने के लिए कोर्ट जाना पड़ेगा? इल्तिजा ने आगे कहा कि पीएम मोदी तितलियों को आजाद कर रहे हैं लेकिन कश्मीरियों को आजादी नहीं. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग आजादी चाहते हैं. आपने फारूक अब्दुल्ला को पीएसए के तहत गिरफ्तार कर लिया. यह सही नहीं है.
उन्होंने कहा कि आपातकाल के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस को घेरती रही है. आज वही भाजपा कश्मीर में इमरजेंसी लगा रही है. 90 लाख लोगों को कश्मीर में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन सरकार को इसकी चिंता नहीं है.
जब राजदीप ने पूछा कि कश्मीर का आप कैसा हल चाहते हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सरकार की बनाई हुई समस्या है. अब सरकार ही सोचे कि कैसे इसका समाधान होगा. लेकिन कुछ भी हो सरकार को कश्मीरियों को विश्वास में लेना होगा.