scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: अब नहीं बचेंगे आतंक के मददगार पत्थरबाज, NIA ने तैयार किया डोजियर

घाटी में पिछले कुछ महीने से हुई पत्थरबाजी की गहन समीक्षा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. साथ ही NIA ने सेना की तरफ से आतंकवादियों के एनकाउंटर के दौरान होने वाली पत्थरबाजी और पत्थरबाजों की पूरी प्रोफाइलिंग तैयार की है. इसमें उनका  फेसबुक, व्हॉट्स ऐप और मोबाइल नंबर डाटा के आधार पर पत्थरबाजों की हुई पहचान की गई है.

Advertisement
X
कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी
कश्मीर में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी

Advertisement

पाकिस्तान की ओर से टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार हुए हुर्रियत नेताओं की दिल्ली के पटियाल हाउस कोर्ट में पेश हुई है. 'आजतक' ने ही पहली बार कैमरे पर पाक फंडिंग की बात कबूलते हुर्रियत नेताओं को बेनकाब किया था. लेकिन अब NIA ने पत्थरबाजों पर एक डोजियर तैयार किया है जिसमें बताया गया है कि किस तरीके से कश्मीर घाटी में पत्थरबाज हुर्रियत नेताओं से पैसे लेकर आतंकियो की एनकाउंटर साइट पर मौजूद रहते हैं.

घाटी में पिछले कुछ महीने से हुई पत्थरबाजी की गहन समीक्षा कर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है. साथ ही NIA ने सेना की तरफ से आतंकवादियों के एनकाउंटर के दौरान होने वाली पत्थरबाजी और पत्थरबाजों की पूरी प्रोफाइलिंग तैयार की है. इसमें उनका  फेसबुक, व्हॉट्स ऐप और मोबाइल नंबर डाटा के आधार पर पत्थरबाजों की हुई पहचान की गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक 48 गैंग लीडर लगभग हर एनकाउंटर के दौरान बड़ी संख्या में पत्थरबाजों को इकठ्ठा कर सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं, जिसमें कई बार जवानों को नुकसान भी पहुंचता है और ऑपरेशन में बाधा आती है. NIA ने इन गैंग लीडर की पहचान की है जो पाकिस्तान में बैठकर जम्मू कश्मीर में स्कूल जलवाने से लेकर सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी कराने की घटनाओं को व्हाट्स ऐप के जरिए अंजाम देते हैं.

खुफिस एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम ने कॉल डिटेल, फ़ेसबुक, व्हाट्स ऐप और मोबाइल नंबर के आधार पर पत्थरबाजों का एक लिंक तैयार किया है. इसमें यह साफ तौर पर दिख रहा है कि जिस जगह सुरक्षा बल आतंकियो पर ऑपरेशन करते हैं, उस जगह कई ऐसे नंबर हैं जो हमेशा एक्टिव रहते हैं. NIA ने अपनी जांच में ऐसे 48 मोबाइल नंबर और उनके आकाओं को ढूंढ निकाला है. 'आजतक' के पास ऐसे 48 गैंग लीडर के मोबाइल नंबर और उनका प्रोफाइल का डोजियर मौजूद हैं.

NIA से मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले 5000 हज़ार ऐसे मोबाइल नंबर को ट्रेस किया था उसके बाद धीरे-धीरे NIA उन पत्थरबाजों के 200 सबसे ज्यादा एक्टिव ग्रुप को की जानकारी हासिल की. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक NIA ने 48 पत्थरबाजों को लिस्ट आउट किया जो हर जगह पत्थरबाजी के समय मौजूद रहते हैं.

Advertisement

एनआईए अब आने वाले समय मे 48 में से 22 हार्डकोर पत्थरबाजों को पूछताछ के लिए बुलाएगी. साथ ही एजेंसी ने 28 ऐसे व्हॉट्स ऐप ग्रुप को भी पकड़ा है जिसमें इन पत्थरबाजों के नंबर मौजूद हैं. 'आजतक' को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि इन 28 व्हॉट्स ऐप ग्रुप में से कुछ पाकिस्तान में बैठकर संचालित किए जा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement