भारत-पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त से होने वाली एनएसए स्तर की बातचीत पर ग्रहण लग गया है. पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों का कहना है कि अलगाववादी हुर्रियत से बातचीत जारी है. लेकिन भारत सरकार के सूत्र बता रहे हैं कि हुर्रियत नेताओं को पाकिस्तानी एनएसए सरताज अजीज से मिलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
इस बीच, सरताज अजीज से मुलाकात से पहले अलगाववादी नेताओं मीरवाइज उमर फारुख, शब्बीर शाह और सैयद अली शाह गिलानी के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि यासीन मलिक और मीरवाइज घर पर नहीं हैं और अनंतनाग जा रहे हैं. गौरतलब है कि सरताज अजीज ने भारतीय एनएसए अजीत डोवाल से मुलाकात से पहले या बाद में हुर्रियत नेताओं को मुलाकात का प्रस्ताव दिया, जिसे वे स्वीकार भी कर चुके हैं.
सूत्र बता रहे हैं कि भारत सरकार हुर्रियत नेताओं से सरताज अजीज की प्रस्तावित मुलाकात से नाराज है और इस बारे में पाकिस्तान और हुर्रियत दोनों से नाराजगी जता दी गई है. फिर भी अगर मुलाकात की संभावना बनती है तो भारत सरकार ने नजरबंद करने या हिरासत में लेने का विकल्प खुला छोड़ा है.