scorecardresearch
 

बिना पढ़ाई डिग्री देने से नासमझ लोगों का देश बन जाएगा भारत

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर भारत में लोगों को बिना पढ़ाई के डिग्री दी जाएगी तो यह ऐसे लोगों का देश बन जाएगा जिसमें सोचने-समझने की क्षमता नहीं होगी. जस्टिस एम एच अत्तार ने एक हालिया आदेश में यह बातें कही.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर की हाई कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी
जम्मू कश्मीर की हाई कोर्ट ने की कड़ी टिप्पणी

Advertisement

जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर भारत में लोगों को बिना पढ़ाई के डिग्री दी जाएगी तो यह ऐसे लोगों का देश बन जाएगा जिसमें सोचने-समझने की क्षमता नहीं होगी. जस्टिस एम एच अत्तार ने एक हालिया आदेश में यह बातें कही.

भविष्य हो जाएगा अंधकारमय
उन्होंने कहा कि कभी पूरी न होने वाली मानवीय लालच ने हमारी शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है. कल्पना की बात है कि जिस देश में लोगों को बिना पढ़ाई के शैक्षणिक डिग्रियां प्रदान की जाती हैं, उस देश का क्या होगा. यह बिना सोच-समझवाले लोगों का देश बन जाएगा और इसका भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

एफआईआर हटाने की याचिका रद्द
जस्टिस अत्तार ने एलीमेंट्री टीचर्स ट्रेनिंग (ईटीटी) कॉलेज के मालिक मनीष सूरी की याचिका को खारिज करते हुए पिछले हफ्ते ये बातें कही थी. सूरी अपराध शाखा में दर्ज एक प्राथमिकी को खारिज करने की मांग कर रहे थे. अपराध शाखा ने राज्य के कुछ ईटीटी कॉलेजों की ओर से अपनाए गए कथित गैरकानूनी तरीकों की जांच के लिए अक्तूबर 2013 में जम्मू और श्रीनगर दफ्तरों में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए थे.

Advertisement
Advertisement