पाकिस्तान की ओर लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सुरक्षा बल (BSF) ने पाक रेंजर्स के खिलाफ "ऑपरेशन भीम" चलाया है. ऑपरेशन भीम से पाक रेंजर्स की बोलती बंद हो गई है. पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग रुकी हुई है.
वहीं पाकिस्तान आर्मी चीफ ने पाकिस्तानी रेंजर्स से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, आर्मी चीफ ने पाकिस्तान रेंजर्स के 6 पोस्ट का दौरा किया है.
बता दें कि बीएसएफ ने सोमवार को वीडियो जारी कर पाकिस्तान की पोस्ट पर टार्गेटेड फायरिंग की जानकारी दी थी.
बीएसएफ़ सूत्रों के मुताबिक, 7 लश्कर के आतंकी की घुसपैठ करने के लिए पाक रेंजर्स ने सबसे पहले सीजफायर किया था. उसके बाद जब बीएसएफ ने घुसपैठ को कामयाब नहीं होने दिया तो, पाक रेंजर्स ने सिविलियन को निशाना बनाया.
बता दें कि 2017 में कुल 860, 2016 में 271 और 2015 में कुल 387 बार पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन किया जा चुका है. पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर और एलओसी पर लगातार गोलियां बरसा रहा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें, इस दौरान 200 से ज्यादा आतंकी भी मारे गए. हालांकि जम्मू-कश्मीर में 61 भारतीय सैनिक शहीद हुए हैं.
बीते चार दिनों में कुल पाकिस्तान की ओर से पिछले चार दिन में इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर जम्मू के 5 जिलों, कठुआ, सांबा, पुंछ और राजौरी में हुई फायरिंग में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. जिनमें 6 नागरिक, 3 सेना के जवान और दो बीएसएफ जवान शामिल हैं.