भारतीय सेना ने आज कहा कि कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीते 22 नवंबर को एक जवान के शव के क्षत-विक्षत करने में पाकिस्तान की सीधी भूमिका थी.
उधमपुर स्थित उत्तरी कमान में सेना के एक अधिकारी ने एक बयान दिया कि जहां तक 22 नवंबर को माछिल अभियान में एक जवान के शव को क्षत-विक्षत करने का संदर्भ है. जांच-पड़ताल से इसमें पाकिस्तान की भूमिका के संकेत मिलते हैं.
उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को माछिल सेक्टर में गश्त लगा रही सेना की टुकड़ी पर घुसपैठियों ने घात लगाकर हमला किया था. इस हमले में जहां तीन जवान मारे गए वहीं एक जवान का शव उन्होंने क्षत-विक्षत कर दिया.
भारतीय सेना का कहना है कि उस इलाके से बरामद खाने-पीने की चीजों और अन्य वस्तुओं पर पाकिस्तान रक्षा बल, पाकिस्तान मानक का मार्का लगा मिला और नाइट विजन पर सरकारी संपत्ति की मुहर लगी थी. यह अमेरिका द्वारा निर्मित था तथा इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना द्वारा किया गया था.