जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों की तमाम कोशिश को नाकाम करने के लिए मुस्तैदी से तैनात हैं. इस बीच एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया.
जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों को आतंकी घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एलओसी पर आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा. हालांति एलओसी पर तैनात सुरक्षाबलों ने आतंकियों की इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया. साथ ही एक आतंकी को ढेर भी कर दिया.
जम्मू कश्मीर: दादा के शव पर तीन साल का मासूम, कश्मीर में एनकाउंटर साइट की दर्दनाक तस्वीर
जम्मू कश्मीर पुलिस के विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में भीम्बर गली सेक्टर के केरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के करीब एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. जिसके बाद आतंकियों को नियंत्रण रेखा पार करते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ दो फ्रंट पर मोर्चा खोल रहा PAK, आतंकियों के संपर्क में चीनी सेना
इसके बाद भारतीय सेना के सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप एक आतंकी को मार गिराया गया. इसके साथ ही दो मैगजीन के साथ एक एके-47 भी बरामद की गई. वहीं सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है.