
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर से शुरू हुआ सेना का सर्च ऑपरेशन खत्म हो गया. पांच दिन के इस बड़े ऑपरेशन में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. इतना ही नहीं, सर्च ऑपरेशन में सेना ने आतंकियों के पस से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं.
भारतीय सेना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, 18 सितंबर की रात से ये ऑपरेशन शुरू किया गया था. इसके बाद सोमवार (20 सितंबर) को उरी सेक्टर में एहतियात के तौर पर इंटरनेट भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, यहां बुधवार से इंटरनेट दोबारा बहाल कर दिया गया है.
सेना ने बताया कि पिछले चार दिनों में उरी सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें तीन आतंकियों को उरी सेक्टर में रामपुर के पास ढेर कर दिया गया. ये तीनों आतंकी पड़ोसी देश पाकिस्तान से कश्मीर में घुसे थे. सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकियों के पास से 5 एके-47, 8 पिस्टल और 70 हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
उरी सेक्टर में सेना को संदिग्ध हरकत देखी गई थी, जिसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था. उरी वही सेक्टर है जहां सितंबर 2016 में सेना पर आतंकियों ने हमला किया था. जिसके बाद भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बदला लिया था.