पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है. शुक्रवार सुबह पुंछ जिले में पाकिस्तान की ओर से बिना कारण गोलीबारी की गई. सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है. पाकिस्तान सीमा पर तैनात पाक रेंजरों ने सुबह-सुबह भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. हालांकि इससे अबतक कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि देश में नई सरकार के गठन के बाद बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से हलचल बढ़ी है. पाकिस्तान लगातार सीमा पर अलग-अलग ठिकानों पर फायरिंग कर रहा है. भारतीय सेना पाकिस्तान की इन हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है. आंकड़ों के मुताबिक इस साल 6 जून तक पाकिस्तान 1170 बार संघर्ष विराम तोड़ चुका है. पिछले साल भी उसने लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा था. पाकिस्तान की अंदरुनी हालत इस वक्त बेहद खराब है.
10 जून को शहीद हुआ था सेना का जवान
10 जून को पाकिस्तान की ओर से की गई बिना उकसावे की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया था. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में शहीद होने वाले मोहम्मद जावेद बिहार के खगड़िया के रहने वाले थे. ये घटना भी जम्मू-कश्मीर के पुंछ की ही थी. शहीद जावेद कश्मीर में 25 ग्रेनेडियर रेजिमेंट के 93 बटालियन के जवान थे. जावेद ईद में घर नहीं जा सके थे. 9 जून को ही उन्होंने अपनी पत्नी और मां से बात की थी और घर का हालचाल जाना था.