scorecardresearch
 

आतंकियों को हथियार पहुंचाने की कोशिश नाकाम, LoC पर सेना ने ढेर किया PAK का ड्रोन

पाकिस्‍तान ने इन दिनों सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए अनमैन्‍ड एरियल वीकल्‍स (UAVs) का नया इस्‍तेमाल शुरू किया है.  

Advertisement
X
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर (फोटो-आजतक)
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय सेना ने मार गिराया कॉडकॉप्टर
  • केरन सेक्टर में कार्रवाई को दिया अंजाम
  • सुबह करीब आठ बजे की घटना

जम्‍मू-कश्‍मीर के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के एक क्वॉडकॉप्टर यानी ड्रोन को मार गिराया है. यह घटना सुबह 8 बजे के करीब की बताई जा रही है. जब एक पाकिस्तानी क्वॉडकॉप्टर LoC (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर मंडराता हुआ दिखा.

Advertisement

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह पाकिस्‍तानी क्वॉडकॉप्टर चीनी कंपनी डीजेआई ने बनाया था. क्वॉडकॉप्टर का मॉडल मैपिक 2 प्रो बताया जा रहा है. दरअसल पाकिस्तान इन दिनों घुसपैठ करने में नाकाम रहने की वजह से ड्रोन के जरिए जम्मू-कश्मीर की सीमा में हथियार और गोला-बारूद पहुंचाता है. 

पाकिस्‍तान ने इन दिनों सर्विलांस और आतंकियों को हथियार पहुंचाने के लिए अनमैन्‍ड एरियल वीकल्‍स (UAVs) का नया इस्‍तेमाल शुरू किया है. पाकिस्तान सीमापार से लगातार ड्रोन की मदद से हथियारों को जम्मू-कश्मीर में भेज रहा है. हाल ही में ऐसी घटनाओं में तेजी आई है.

पिछले महीने पुलिस को अखनून के एक गांव में असॉल्‍ट राइफलें और पिस्‍तौल मिली थीं. ये हथियार पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए थे. जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अखनूर क्षेत्र के गांव से दो AK असॉल्‍ट राइफलें, एक पिस्‍तौल, तीन AK मैगजीन और 90 राउंड बरामद किए. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

ये कोई पहला मामला नहीं था जब पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठन उस तरह की गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली हो. सीमा पार से अनेकों बार ड्रोन द्वारा हथियार भेजने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. 

पिछले दिनों एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के द्वारा मारे गए आतंकियों से भी हथियार बरामद किए गए थे. पाक एजेंसियों द्वारा किए गए इन कृत्यों का उद्देश्य कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद पाक आतंकवादियों को हिंसा और शांति-व्यवस्था में खलल डालना है.


 

Advertisement
Advertisement